शराब संग बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

मध निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाढ़ी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 20 बोतल नेपाली सौंफी शराब समेत बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:29 PM

पुपरी. मध निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाढ़ी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 20 बोतल नेपाली सौंफी शराब समेत बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों की पहचान जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआइन गांव निवासी भोगेंद्र सहनी व भीखा गांव निवासी बुधन मुखिया के रूप में की गयी है. जमादार शिवानी चंद्रा के आवेदन के आलोक में मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पांच लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज पुपरी. थाना अंतर्गत गगंटी गांव में पूर्व विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना को लेकर मो जमशेद की पत्नी शाहजाद खातून के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें महबूब खान, भोली खान, हशमती खातून व यासमीन खातून समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने समेत नदगी व आभूषण लेकर भागने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version