सुप्पी में बागमती नदी में स्नान के दौरान दो किशोर डूबे
प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास शुक्रवार को बागमती नदी की तेज धार में दो किशोर डूब गये. दो
सुप्पी(सीतामढ़ी). प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास शुक्रवार को बागमती नदी की तेज धार में दो किशोर डूब गये. दोनों स्नान करने नदी की धारा में कुदे थे. इस खबर से गांव में अफरातफरी की स्थिति मच गयी. डूबे किशोरों की पहचान बभनगामा रमनगरा वार्ड नंबर छह निवासी अजय ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्र अमरनाथ कुमार एवं इसी गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी पारस साह के 12 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर सीओ कृष्ण प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम मोटर वोट के साथ पहुंचकर डूबे किशोरों की खोज कर रही है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है तथा डूबे किशोरों के परिजन भी पहुंचे हैं. हालांकि जहां डूबने की घटना हुई है, वह क्षेत्र बैरगनिया अंचल का है. सीओ ने बताया कि दोनों किशोर छठ महापर्व को लेकर घाट का निर्माण करने नदी के तट पर पहुंचे थे. कुछ लोग छठ घाट के निर्माण कार्य में जुटे थे. इसी दौरान उक्त दोनों किशोर स्नान करने नदी में कूद पड़े. गहरे पानी में दोनों डूब गये. हालांकि दोनों की खोज में एसडीआरएफ टीम जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है