अधवारा नदी में नहाने गये दो किशोर पानी की तेज धारा में बहे

प्रखंड अंतर्गत लत्तीपुर व तुरकौलिया गांव के सरेह से गुजरने वाली अधवारा नदी में नहाने गए तुरकौलिया पंचायत के तुरकौलिया व लत्तीपुर गांव के दो

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:40 PM

बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत लत्तीपुर व तुरकौलिया गांव के सरेह से गुजरने वाली अधवारा नदी में नहाने गए तुरकौलिया पंचायत के तुरकौलिया व लत्तीपुर गांव के दो किशोर नदी की तेज धारा बह गये. किसी ने यह दृश्य देख लिया और शोर मचाया. घटना प्रखंड मुख्यालय से करीब चार-पांच किमी की दूरी की है. स्थानीय मुखिया ममता देवी के पति राजू कुमार राय को इसकी सूचना मिली. मुखिया पति द्वारा एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. दो किशोर के डूबने की खबर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं, तुरकौलिया व लत्तीपुर गांव में मातम का माहौल कायम हो गया. एनडीआरएफ की टीम ने बोट के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों किशोर की तलाश की प्रक्रिया शुरू की. तुरकौलिया गांव निवासी रामप्रीत महतो के करीब 12 वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार के शव को बरामद कर लिया गया. वहीं, पानी की तेज धारा में बहे दूसरे किशोर व तुरकौलिया पंचायत के ही लत्तीपुर गांव निवासी रंजीत भंडारी के करीब 13 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की तलाशी के लिए एनडीआरएफ की टीम मशक्कत करती रही. आखिर, कुछ घंटे बाद शाम ढ़लने से पूर्व दूसरे किशोर का शव भी बरामद करने में एनडीआरएफ की टीम सफल रही. बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढी़ भेज दिया. घटना के बाद से तुरकौलिया और लत्तीपुर दोनों ही गांव में शोक का माहौल है. परिजनों व सगे-संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

— बोले सीओ

एनडीआरएफ की टीम से लापता किशोर की तलाशी की जा रही है. डूबने से जिस किशोर की मौत हुई है, उसके परिजन को विधिसम्मत सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

— अमनदीप कुमार, स्थानीय सीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version