टाइटन शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पूर्वी चंपारण के दो चोर गिरफ्तार

मेहसौल थाना के नाहर चौक स्थित टाईटन शोरूम में लाखों की घड़ी चोरी मामले में थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात घोडासहन से दो चोर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:22 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना के नाहर चौक स्थित टाईटन शोरूम में लाखों की घड़ी चोरी मामले में थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात घोडासहन से दो चोर को गिरफ्तार किया है. चोर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के घोडासहन स्टेशन रोड निवासी शंकर साह के पुत्र जितेंद्र साह उर्फ चोनमा व जगदीश साह का पुत्र विन्देश्वर साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि दोनों आरोपी वर्तमान में घोडासहन के वृता चौक के पास किराये के घर में रह रहे थे.

–तीन सौ महंगी घड़ी की हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार 3 मई 2023 कि देर रात चोरों ने टाईटन शोरूम से शटर काटकर चोरों ने लगभग तीन सौ महंगी घड़ी कि चोरी कि घटना का अंजाम देकर फरार हो गया था. 4 मई कि सुबह जब शोरूम का मैनेजर दुकान खोलने आये तो दुकान का शटर खुला था. जिसकि सुचना मैनेजर ने मेहसौल थाना पुलिस को दी.घटना को लेकर मेहसौल थाना में आरोपी चोर के खिलाफ 350/23 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने घोड़ासहन निवासी विन्देश्वर साह के पुत्र अर्जुन साह उर्फ आर्यन व सुप्पी थाना के बसंतखुर्द गांव निवासी जितन पासवान को हथियार के साथ गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, इधर पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी घोड़ासहन में किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है, पुलिस ने घोड़ासहन पुलिस की मदद से दोनों चोर को गिरफ्तार किया है. विदित हो कि पकडे गये आरोपी पर अलग-अलग शहरों के बड़े शोरूम में शटर काटकर चोरी कि घटना का अंजाम देने की बात कही गयी है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version