मोबाइल दुकान में चोरी कर रहे दो चोर गांजा के साथ गिरफ्तार

नगर के मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर से सटे पश्चिम सावन मोबाइल नामक दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास कर रहे दो चोर को पुलिस ने रविवार की देर रात रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:34 PM

सुरसंड. नगर के मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर से सटे पश्चिम सावन मोबाइल नामक दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास कर रहे दो चोर को पुलिस ने रविवार की देर रात रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों चोर की पहचान मोतिहारी जिले के जितना थानांतर्गत जलगांवा गांव निवासी अहमद अंसारी के पुत्र तुफानी अंसारी व नानपुर थाना क्षेत्र के झिटकी गांव निवासी मो वाजुल के पुत्र मो मुजीब के रूप में हुई है. दोनों के पास से एक किलो एक सौ ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. बरामद गांजा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 70 हजार रुपये आंकी गयी है. जानकारी के अनुसार सअनि मदन कुमार पुलिस के साथ गश्ती कर लौट रहे थे. पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही दोनों भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि दुकान का शटर काटकर चोरी करता है. साथ ही दोनों ने स्वीकार किया कि रात में मोबाइल दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास कर रहा था. पर, पुलिस गश्ती वाहन के पहुंच जाने के चलते वह शटर काटने में असफल रहा. पुलिस द्वारा जब उक्त मोबाइल दुकान की जांच की गयी तो शटर टूटी हुई अवस्था में पाया गया. दोनों के पास से एक बड़ा पेचकस भी बरामद हुआ है. जब्त गांजा के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी ने बताया कि वह बिक्री करने के लिए नेपाल से लाया था. सअनि मदन कुमार के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version