बैरगिनया-गौर सड़क पर दो-तीन फुट पानी, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

नेपाल का रौतहट जिला मुख्यालय गौर बाजार व आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 7:21 PM

बैरगनिया. नेपाल का रौतहट जिला मुख्यालय गौर बाजार व आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गौर से भारतीय क्षेत्र में आने वाली मुख्य सड़कों से लेकर कर शहर की गलियों में दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है. भारतीय सीमा से नेपाल जाने एवं वहां से भारतीय क्षेत्र में आने जाने के लिए यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय क्षेत्र के बैरगनिया बाजार से नेपाल में जाने के लिए सिर्फ तांगा एवं ठेला आदि का सहारा लिया जा रहा है. भारतीय क्षेत्र से नेपाल के चंद्र निगाहपुर जाते हुए वेदी कार्की ने बताया कि कोलकाता से आई है एवं तांगा पर बैठकर गौर स्थित बस स्टैंड जा रही है. इसी प्रकार गौर स्थित भंसार कार्यालय, माल पोत कार्यालय हास्पीटल, जेल आदि कार्यालयों में पानी भर जाने से कामकाज ठप है. घरों में पानी भरने से आम जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राहत कि बात यह है कि शहर का पानी धीरे-धीरे निकल रहा है. रात तक घरों से पानी निकल जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version