9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की ठगी करने वाले दो ठग मधेपुरा से गिरफ्तार

वाहन ठगी के एक मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर आत्मानंद ने मधेपुरा पुलिस के सहयोग से दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी. वाहन ठगी के एक मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर आत्मानंद ने मधेपुरा पुलिस के सहयोग से दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में मधेपुरा जिला के कोरिहार गांव निवासी अनिल साह का पुत्र बिट्टु कुमार व भीरखी गांव निवासी अजय यादव का पुत्र दिपक कुमार है. मधेपुरा पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस को बताया है कि दोनों पर विभिन्न थाना में आर्म्स एक्ट समेत एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. दोनों वाहन ठगी का काम शातिर तरीके से करते थे. दोनों बदमाश वाहन खरीदने या भाड़ा पर लेकर उसे बेच देते थे. डुमरा पुलिस दोनोंं से सख्ती से पूछताछ कर रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई अन्य मामलों का खुलासा भी होगा. –सीमरा के देवेंद्र यादव के शिकायत पर एक्शन

गत दिन डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव निवासी रामजनम राय के पुत्र देवेंद्र प्रसाद यादव ने अपने बोलेरो वाहन ठगी की शिकायत की थी. थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सब इंस्पेक्टर आत्मानंद को अनुसंधान की जवाबदेही सौंपी थी. श्री आत्मानंद ने मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल कर मानवीय व तकनीकी अनुसंधान कर दोनों बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ठगी का बोलेरो भी बरामद कर लिया गया.

–ठगों ने बताया कि वाहन चोरी हो गई

शिकायतकर्ता देवेन्द्र ने पुलिस को बताया था कि उसने अपनी एक बोलेरो को महिंद्रा फाईनान्स कम्पनी लिमिटेड विबत संपोषित कराकर खरीदा था. जिसका प्रत्येक क़िस्त 23200 रुपया 60 किस्तों में फाईनान्सर को देना था. जिसमें से मैने 14 क़िस्त गत 1 अक्टुबर 2024 के पहले फईनान्सर को अदा कर दिया था. वाहन के परिचालन में कतिपय कठिनाई होने के कारण गाड़ी बेचना चाह रहा था. इसी दौरान सोनू सिंह उर्फ बंटी कुमार पिता राजीव कुमार सिंह वार्ड न० 15, घरमुहन, थाना तुर्की, जिला- मुज्जफरपुर अपने ग्रामीण आदित्य सिंह उर्फ़ बिट्टू कुमार एवं अमन सिंह के साथ आकर उक्त बोलेरो गाड़ी को मुझसे खरीदने को तैयार हुए. गाड़ी की कीमत के एवज में मुझे 1,50000 और बोलेरो गाड़ी का बकाया 46 किस्त सोनू सिंह देने को तैयार हुए. लेकिन बोलेरो गाड़ी खरीदने के बाद मात्र एक किस्त सोनू सिंह के द्वारा अदा किया गया. बिक्री के सम्बन्ध में एक हजार रुपया के ननजुडिशियल स्टाम्प पर बिक्रीनामा का कागज़ बनाया गया था. इधर गत 3 दिसंबर को सोनू सिंह ने अपने मोबाइल नंबर- 9304514337, 9334501543 से मेरे मोबाइल नंबर- 7033140810 पर यह सूचित किया कि मेरे द्वारा खरीदी गई बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई है. चूंकि बोलेरो गाड़ी अभी आपके नाम से है, इसलिए आप थाना में बोलेरो गाड़ी चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराएं. श्री देवेंद्र ने बताया कि जालसाजी की आशंका होने पर वह प्राथमिकी दर्ज करा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें