जिले के टॉप 10 के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे शिवहर जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल अंतर जिला दो ईनामी अपराधी को शिवहर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शिवहर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे शिवहर जिला के टॉप-10 अपराधियों में शामिल अंतर जिला दो ईनामी अपराधी को शिवहर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कहा कि इस गिरफ्तारी के बाद शिवहर जिला के 30 टॉप-10 अपराधियों में से 28 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. तथा टॉप-10 के दो (सीतामढ़ी और वैशाली) के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ ने पत्रकारों से कहा कि वर्ष 2022 के 20 मई को श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में हुई घटना कांड में शामिल शिवहर जिला के टॉप-10 में आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बाजपट्टी थाना क्षेत्र स्थित भंसार निवासी निजामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद रजाउल्लाह उर्फ टीपू सुल्तान को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद रजाउल्लाह उर्फ टीपू सुल्तान की निशानदेही पर उक्त घटना क्रम में संलिप्त मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी थाना क्षेत्र स्थित कलना चौक निवासी मोहम्मद उवैद के पुत्र मोहम्मद जहांगीर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में लूट सहित अन्य गंभीर कांडों में संलिप्त रहे हैं. मौके पर श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सब इंस्पेक्टर रामायण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है