परसौनी में घना कोहरा के बीच दो ट्रक की भिडंत, चालक की मौत
शिवहर रोड स्थित डाकघर के समीप एनएच 227 मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े ट्रक से विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी.
परसौनी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के शिवहर रोड स्थित डाकघर के समीप एनएच 227 मुख्य मार्ग पर रविवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े ट्रक से विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. सड़क पर गाड़ी टकराने की तेज आवाज सुनकर लोग मौके स्थल पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से ट्रक को पीछे खींच खून से लथपथ चालक को बाहर निकाला गया. लोगों ने आनन फानन में डायल 112 व डायल 102 को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंची. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से ट्रक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाने के क्रम में ट्रक चालक की मौत हो गयी.
सड़क पर पूर्व से ही एक ट्रक खड़ा था
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना अंतर्गत गोपालपुर नेउरा गांव निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है. घटना सुबह 4.00 बजे की बतायी जा रही है. कुहासा के कारण घटना घटित हुई है. इधर, ट्रक चालक की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया है. घटना के बाद परिजन सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंच शव ले गए. जानकारी के अनुसार, पिंटू शिवहर के ओर से ट्रक पर छड़ लेकर सीतामढ़ी के तरफ जा रहा था. इसी दौरान डाकघर के समीप सड़क पर पूर्व से ही एक ट्रक खड़ा था, जिससे टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व से जो ट्रक खड़ा था, उसे हमेशा ट्रक मालिक के द्वारा वहीं खड़ा किया जाता था. ट्रक पूर्व से खड़ा नहीं किया गया होता तो यह घटना नहीं घटती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है