मेजरगंज में आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने जगीरहा मोड़ के पास से लूट की योजना बनाते आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:51 PM

मेजरगंज. थाने की पुलिस टीम ने जगीरहा मोड़ के पास से लूट की योजना बनाते आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी मुकुल कुमार सिंह एवं रौशन कुमार के रुप में की गयी है. इनके पास से 315 बोर का देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, दो अपाचे बाइक व चार हजार रुपया बरामद किया गया है. इस संबंध में गश्ती दल में शामिल एसआइ शिवचंद यादव के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में गिरफ्तार मुकुल कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह तथा फरार डुमरी कला गांव निवासी मणी शेखर कुमार, निखिल कुमार उर्फ बंठा, अंकित सिंह एवं चंदन सिंह को नामजद किया गया है. बताया है कि रविवार की रात्रि गश्ती के दौरान जगीरहा मोड पर पुलिस वाहन को देखते ही वहां खड़े छह व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से मुकुल को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में लूटपाट करने की योजना बनाने की बात स्वीकारी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि सोमवार की रात फरार रौशन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं बाकी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version