राजद प्रदेश अध्यक्ष ने जिला उपाध्यक्ष समेत दो को प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला राजद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव व सुनील कुमार
सीतामढ़ी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला राजद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव व सुनील कुमार उर्फ संजय प्रमुख को अगले छह वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया गया है. जिले सोनबरसा प्रखंड अध्यक्ष को झंडा फहराने से रोकने एवं महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं तिरंगा झंडा का अपमान करने के मामले में राजद प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त कार्रवाई की है. कार्यालय आदेश में कहा गया है कि आपके द्वारा 15 अगस्त 2024 को सीतामढ़ी जिलान्तर्गत सोनबरसा प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के समय सोनबरसा प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष रितु जायसवाल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है. इससे आमजनों में गलत संदेश गया है और पार्टी की छवि धुमिल हुई है. कार्यालय आदेश की प्रतिलिपि जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा व प्रदेश महिला राजद अध्यक्ष रितु जायसवाल को भी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है