बैरगनिया में विलुप्त पक्षियों के दो शिकारी युवक गिरफ्तार

गुरुवार की शाम गश्त के दौरान लालबकेया नदी तट(पूर्वी चंपारण को बैरगनिया को जोड़ने वाली सड़क खंड) से विलुप्त पक्षियों के शिकारी दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:35 PM

बैरगनिया(सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की शाम गश्त के दौरान लालबकेया नदी तट(पूर्वी चंपारण को बैरगनिया को जोड़ने वाली सड़क खंड) से विलुप्त पक्षियों के शिकारी दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के चंदनवारा गांव निवासी वकील अहमद के पुत्र शहबाज खान (29 वर्ष) एवं मुजिबुर रहमान के पुत्र सैफ अली (16 वर्ष) के रूप में हुई है. इनके द्वारा शिकार किए गए आठ मृत पक्षियों, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक, एयर गन तथा 27 एयर गन पेलेट बरामद किया गया है. बरामद मृत पक्षियों में विलुप्त हो रहे ब्लैक नैक्ड ओरियल-चार, रेड थ्रोट बारबेट-एक लिनिएटेड वारबेट-एक सहित आठ पक्षियां शामिल है. गिरफ्तार दोनों शिकारी युवक, जब्त मृत पक्षियों, एयर गन, बाइक, एयर गन पेलेट को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों शिकारी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version