मेहसौल में चोरी के जेवरात, लैपटॉप के साथ दो युवक गिरफ्तार
मेहसौल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात मेहसौल गांव में छापेमारी कर चोरी के जेवरात, लैपटॉप व एलइडी टीवी के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात मेहसौल गांव में छापेमारी कर चोरी के जेवरात, लैपटॉप व एलइडी टीवी के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान मेहसौल गांव निवासी मो गुलाम एवं मो जसीम के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि शांतिनगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के कीमती सामान की चोरी कर ली थी. इस संदर्भ में गृहस्वामी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस टीम संलिप्त चोरों का सुराग तलाश रही थी. इसी दरम्यान चोरी के सोने व चांदी के जेवरात, एलइडी टीवी, लैपटॉप आदि बरामद किया गया. इन आरोपियों के घर से पुलिस ने उक्त सामानों की बरामदगी की है. आवश्यक पूछताछ के उपरांत दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है