सुरसंड में पिस्टल व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के करुणा गांव स्थित चौक के समीप से चारपहिया वाहन में बैठे दो युवक को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के करुणा गांव स्थित चौक के समीप से चारपहिया वाहन में बैठे दो युवक को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में उक्त चौक पर रुका हुआ था. थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के निर्देश पर व सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी दिनेश साह के पुत्र अवनीश कुमार व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संढ़वारा गांव निवासी बिकाउ ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा खड़ी बोलेरो(बीआर 06पीबी 6068) की तलाशी लेने के दौरान दोनों युवक भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर एक 7.65 बोर का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि दोनों युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उक्त दोनों युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी. पुलिस ने उक्त बोलेरो को जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है