पुनौरा में लोडेड देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात पुनौरा गांव के सेरहा टोला गाछी में घेराबंदी कर हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात पुनौरा गांव के सेरहा टोला गाछी में घेराबंदी कर हथियार के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान पुनौरा नगर निगम निवासी स्व राजू सिंह के पुत्र नितेश कुमार एवं रामप्रवेश सिंह के पुत्र शिवम कुमार उर्फ मणि सिंह के रुप में की गयी है. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन बदमाशों के पास से लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया है. दरअसल पुनौरा थानाध्यक्ष को वाट्सएप के माध्यम से हथियार (कट्टा) लहराते डांस करते दो युवक का वीडियो प्राप्त हुआ था.
वीडियो के सत्यापन के क्रम में पाया गया
वीडियो के सत्यापन के क्रम में पाया गया कि दोनों युवक पुनौरा थाना क्षेत्र के है. इसके बाद सेरहा टोला स्थित गाछी से दोनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया. इस संदर्भ में पुनौरा थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के क्रम में यह पाया गया है कि शिवम कुमार पटना में चाय दुकान चलाता है. चाय दुकान की आड़ में हथियार बेचने का भी काम करता है. नेपाल तथा मुंगेर इत्यादि से चोरी चुपके से हथियार लाकर पटना ले जाता है. आवश्यक पूछताछ के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई दल में पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुअनि कविता कुमारी, सपुअनि कुमार रंजीत प्रसाद तथा सिपाही ब्रजकिशोर भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है