13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्पी में पोखर में डूबने से दो युवकों की मौत

थाना क्षेत्र की हरपुर पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मंगलवार की शाम स्नान के दौरान पोखर में डूबने से दो युवक की मौत हो गयी.

सुप्पी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की हरपुर पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में मंगलवार की शाम स्नान के दौरान पोखर में डूबने से दो युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इस गांव के ही बनारस पाठक के 20 वर्षीय पुत्र निशांत पाठक एवं सुबोध पाठक के 18 वर्षीय पुत्र बाबुल पाठक के रुप में की गयी है. इन युवकों के डूबने की खबर गांव में फैली तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ ग्रामीण युवक साहस का परिचय देकर पोखर में कूद कर बचाव शुरू किया. दोनों डूबे युवक को पानी से निकाल कर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला लेकर पहुंंचे, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, पंचनामा बनाकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजने की तैयारी किया, किंतु दोनों मृत युवक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बताया गया है कि क्षेत्र के स्थानीय मुखिया हेमंत कुमार मिश्रा द्वारा आपदा के तहत मिलने वाले लाभ के लिए सांसद लवली आनंद से मृत युवकों के परिजन का दूरभाष पर बात करवाया गया. सांसद ने मृतक के परिजन से पोस्टमार्टम के लिए समझने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजन नहीं माने. अंतत: पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के उपरांत दोनों शव को परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक स्नान करने पोखर में गये थे, जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी है. इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें