सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाले बैरगनिया के दो युवक गिरफ्तार

जिले के बैरगनिया थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाले दो शरारती युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:06 PM

सीतामढ़ी. जिले के बैरगनिया थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाले दो शरारती युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार को सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया कि बीते एक सितंबर को बैरगनिया बाजार बाबा लाल दास मठ रोड स्थित बड़ी जामा मस्जिद के गुंबद पर भगवा रंग का जय श्री राम लिखा हुला झंडा लगाया गया और मस्जिद की दीवार पर जय श्री राम लिखकर एडिट की हुई फोटो सोशल मीडिया व फेसबुक स्टेटस में अपलोड करने की बात सामने आयी थी. सूचना पर जिला पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा जांच-पड़ताल कर गयी. जांच में पता चला कि बैरगनिया के पियुष बनिया, विराट कुमार व आलोक कुमार नाम के लड़कों द्वारा 27 अगस्त को संपन्न महावीरी झंडा जुलूस वाले फोटो को एडिट कर जामा मस्जिद के गुंबद पर भगवा रंग का जय श्री राम का झंडा लगाकर तथा दीवार पर जय श्री राम लिखकर एनिग्रेटेड फोटो को अपने फेसबुक स्टेटस पर लगाया गया था. तत्काल आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन में से दो शरारती युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version