सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कालेज में आगामी 17 फरवरी से यूजी (सीआइए) सेशन 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का मिड टर्म एग्जाम होगा. कालेज प्रबंधन ने सूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि पूरी परीक्षा तीन पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी सुबह 10.30 से दोपहर 12.00 बजे तक, दूसरी पारी दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक और तीसरी पारी दोपहर 2.30 से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. 17 फरवरी को एमजेसी-3 के हिंदी, इंग्लिश, पोलिटिकल साइंस, उर्दू, संस्कृत व फिलास्फी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, 18 फरवरी को एमजेसी-4 के फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलाजी, मैथ व कामर्स की परीक्षा आयोजित होगी. 19 फरवरी को एमआइसी-3 के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, मैथ, मार्केटिंग, हिंदी, इंग्लिश, पोलिटिकल साइंस, उर्दू, संस्कृत,फिलास्फी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, हिस्ट्री व एचआरएम. 20 फरवरी को एमडीसी-3 के मैथ, हिंदी, इंग्लिश, हिस्ट्री, फिलास्फी, इकोनॉमिक्स, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, अकाउंट, एचआरएम व मार्केटिंग, 21 फरवरी को एइसी-3 के साइंस व कामर्स के सभी विद्यार्थी, एमजेसी के हिंदी, इंग्लिश, पोलिटिकल साइंस, उर्दू, संस्कृत, फिलास्फी, एमजेसी के हिस्ट्री, फिलास्फी व इकोनॉमिक्स तथा 22 फरवरी को एसइसी-3 के साइंस एंड कामर्स के सभी विद्यार्थी, एमजेसी के हिंदी, इंग्लिश, पोलिटिकल साइंस, उर्दू, संस्कृत, फिलास्फी, हिस्ट्री, फिलास्फी व इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है