वंशी चाचा सेतु के पास लावारिस कार जब्त

थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु के पास से लावारिस कार को जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:49 PM

सुप्पी. थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह बागमती नदी के वंशी चाचा सेतु के पास से लावारिस कार को जब्त किया है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि कार को थाना लाया गया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 18 लीटर सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सुप्पी. स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम सोनाखान बांध के निकट छापेमारी कर 18 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी ताराकांत राय के पुत्र सोनू कुमार एवं भविछन राय के पुत्र रामकिशोर राय के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version