Sitamarhi News : बेला. जिले के बेला थाने की नरंगा दक्षिणी पंचायत के श्रीरामपुर गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी संतोष साह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान चाचा व चाची के साथ चौकी पर सोयी आठ वर्षीया साक्षी कुमारी पिता जयप्रकाश साह की गोली लगने से मौत हो गयी. चाचा संतोष साह गंभीर रुप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन की.
Sitamarhi News : सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर कुछ देर के लिए सड़क जाम
गोली से जख्मी संतोष साह को इलाज के लिए सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के पश्चात बच्ची का शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. शव गांव में पहुंचने के बाद गुस्साये लोगों ने श्रीरामपुर गांव में सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों की पहल कर जाम समाप्त कराया.
मामले को लेकर जख्मी संतोष साह के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें गांव के ही दीपक कुमार एवं तीन अज्ञात को नामजद किया है. पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुक्रवार दोपहर गांव में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की तथा खून एवं अन्य चीजों के नमूने एकत्रित किये
जानकारी के अनुसार, संतोष की श्रीरामपुर बाजार में बिजली के सामान एवं हार्डवेयर की दुकान है. गुरुवार रात वह अपनी पत्नी रीना देवी एवं भतीजी साक्षी के साथ दुकान के बाहर चौकी पर सोया हुआ था. रात के 11:40 बजे आरोपी अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा. संतोष के गले से आठ हनुमानी की माला काट लिया. इसी बीच संतोष की नींद खुल गयी. विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
Also Read : Sitamarhi News : मौत से फूटा परिजनों का गुस्सा, क्लीनिक में हंगामा