19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा

हर के अस्पताल रोड रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो गई है

सीतामढ़ी. शहर के अस्पताल रोड रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो गई है. जिसकी पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के छौडहिया गांव निवासी दसरथ कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रुप में की गयी है. मौत की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अस्पताल के कर्मी गेट बंद कर फरार हो गये. सूचना मिलने पर इस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पूर्व पैर में दर्द की शिकायत के बाद सोनी कुमारी को इलाज के लिए डा सुबोध कुमार महतो के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार की देर रात्रि करीब 2.30 बजे के करीबी मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी. थोडी़ देर बाद सोनी कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में गलत सूई व इलाज के कारण उसकी मौत हुयी है. मौत होने की जानकारी के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा के कारण चिकित्सक व कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष व चिकित्सक के साथ बातचीत के बाद मामला शांत होने की बात सामने आयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें