मेजरगंज. प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मीणा प्रताप सिंह ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा उनके प्रतिनिधि भी पहुंचे थे. इसी बात को लेकर बैठक के प्रारंभ में ही जनप्रतिनिधियों के बीच हंगामा शुरू हो गया तथा अधिकांश जनप्रतिनिधि सदन से बाहर चले गए. बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि हंगामा के बाद जो जनप्रतिनिधि बाहर गए थे वे पनः सदन में पहुंच गए तथा बैठक को समाप्त करने का दबाव देते हुए फिर से हंगामा शुरू कर दिया, जिसमें कुछ जनप्रतिनिधि के हाथ में कुर्सी व एक के हाथ मे डंडा था. पुलिस फोर्स को बुलाने के बाद मामला शांत हुआ और बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी. यह पूछने पर कि इस मामले में आपके द्वारा कार्रवाई की जाएगी? तो बीडीओ ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधि ही थे, जिस तरह से विधानसभा में हंगामा होता है वैसा ही कुछ हुआ, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ज्ञात हो की पंचायत समिति की बैठक में पहली बार मीडिया कर्मियों को नही बुलाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है