बाजपट्टी सीएचसी में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत पर हंगामा
शहीद रामफल मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
बाजपट्टी. शहीद रामफल मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गेनपुर गांव निवासी कृष्णनंदन महतो की पत्नी खुशबू कुमारी बीते बुधवार की दोपहर प्रसव को लेकर हॉस्पिटल में भर्ती थी. इसी दौरान गुरुवार की रात्रि प्रसव के दौरान बच्चे जन्म दिया और बच्चे की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्से में डॉक्टर, एएनएम व नर्स की भी पिटाई कर दी. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. परिजन ने कहा कि जब नॉर्मल डिलीवरी हुआ तो मृत बच्चा कैसे जन्म लेगा? हॉस्पिटल में डॉक्टर नदारद थे. सिर्फ नर्स के भरोसे इलाज किया जा रहा था. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर पीएसआइ सपन कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. चिकित्सा प्रभारी डॉ एपी झा ने बताया कि प्रसव के दौरान ही मृत बच्चा जन्म लिया था. घटना के समय डॉक्टर भी मौजूद थे. परिजनों के हंगामा को देखते हुए डर से डॉक्टर छुप गयी थी. परिजनों के द्वारा डॉक्टर, एएनएम व नर्स के साथ भी मारपीट की गयी है. परिजनों के द्वारा लगाया गया सभी आरोप निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है