तीन माह का अंगूठा लगाकर एक माह का अनाज देने पर उपभोक्ताओं का हंगामा

पठनपुरा पंचायत अंतर्गत अदलपुर गांव में शुक्रवार की शाम खाद्यान्न लेने गए वार्ड संख्या एक व दो के उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:36 PM

सुरसंड. प्रखंड की पठनपुरा पंचायत अंतर्गत अदलपुर गांव में शुक्रवार की शाम खाद्यान्न लेने गए वार्ड संख्या एक व दो के उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध जमकर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि डीलर नारायण पासवान तीन माह का अंगूठा लगवाकर मात्र एक माह का ही खाद्यान्न दे रहा था. दो माह का खाद्यान्न नहीं देने के बाद सभी उपभोक्ता उग्र हो हंगामा करने लगे. पर, डीलर ने उनकी एक न सुनी. आरोप है कि डीलर ने खाद्यान्न नहीं देकर गाली गलौज करते हुए उपभोक्ताओं को वहां से भगा दिया. कहा कि जहां जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. एक माह का खाद्यान्न उठाव कर चुके कुछ उपभोक्ता हंगामा होने के बाद वहां से खिसक गए. पर, अधिकाधिक उपभोक्ता डीलर के तेवर को देख बगैर खाद्यान्न लिए ही हंगामा करने के बाद वापस लौट गए. इसी बीच एक कार्डधारी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर एमओ को भेज दिया. देर शाम हो जाने के चलते एमओ मामले की जांच करने नहीं गए. शनिवार की दोपहर एमओ अमन कुमार अदलपुर गांव स्थित डीलर के गोदाम की जांच करने पहुंचे. पर, डीलर वहां नही थे. उपभोक्ताओं ने बताया कि एमओ के आने की भनक लगने पर डीलर भूमिगत हो गये. एमओ अमन कुमार ने कहा कि डीलर के परिवार की महिलाओं द्वारा जांच को प्रभावित करने की कोशिश की गयी. बावजूद उनके द्वारा जांच कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि डीलर द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद इस माह का खाद्यान्न अगले माह में देने की बात सत्य पाया गया है. पूर्व में भी उक्त डीलर के विरुद्ध मिली शिकायत पर उनके द्वारा जांच की जा चुकी है. एमओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होना तय है. उसकी अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) रद्द की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version