निजी क्लीनिक में प्रसूता की मौत पर हंगामा

सदर अस्पताल के पश्चिमी गेट के सामने डॉ नीलमणी के मकान में चल रहे निजी क्लीनिक में गुरुवार की शाम प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:24 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के पश्चिमी गेट के सामने डॉ नीलमणी के मकान में चल रहे निजी क्लीनिक में गुरुवार की शाम प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गयी. मृतका जरीना खातून(30 वर्ष), बेलसंड थाना क्षेत्र के पचनौर गांव निवासी मो अजमतउल्लाह की पत्नी थी. सूचना मिलने पर नगर थाना के सहायक पुअनि अजीत कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजन को शांत किया. मृतका के परिजन ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसे बेलसंड पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया था. सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था, तभी दो महिला बहला फुसलाकर उसे उक्त निजी क्लीनिक में ले गया. एक महिला चिकित्सक ने खतरा बताकर जरीना खातून का ऑपरेशन कर दिया, जिसमें बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद जरीना की मौत हो गयी. वहीं, बच्चे की हालत भी चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version