12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोयनका कालेज में आज से शुरू होगी उर्दू विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा

शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में आज से मौलाना आजाद नैशनल उर्दू विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा (दूरस्थ शिक्षा) शुरू हो रही है.

सीतामढ़ी. शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में आज से मौलाना आजाद नैशनल उर्दू विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा (दूरस्थ शिक्षा) शुरू हो रही है. पहले दिन 210 छात्र शामिल होंगे. परीक्षा 15 अप्रैल से छह मई तक चलेगी. सभी परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 और दूसरी पाली 2.00 बजे अपराह्न से शाम 5.00 बजे तक होगी. पहली पाली में स्नातक के विषय “बेसिक ऑफ जर्नलिज्म, स्नातक प्रथम सेमेस्टर की एमआइएल उर्दू, दूसरी पाली में एमए उर्दू, अरबी, अंग्रजी, हिंदी, इतिहास, तारीख ए इस्लाम और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा की परीक्षा में 178 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सीतामढ़ी और शिवहर जिला के लिए गोयनका महाविद्यालय को सयुंक्त तौर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मानू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो मो सनाउल्लाह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2023-25 सत्र के सभी कोर्स एमए उर्दू, एमए अरबी, एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए इस्लामिक हिस्ट्री और एमए हिस्ट्री के सभी विषयों के अलावा स्नातक की सभी कोर्सों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसके अतिरिक्त 2019 बैच के छात्रों की पंचम सेमेस्टर, 2020 के छात्रों की चतुर्थ सेमेस्टर और 2021 बैच के छात्रों की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित होगी. सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर विषयवार तिथि तथा समय अंकित है. बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर परीक्षा केंद्र पर पीने के ठंडे पानी की सुविधा रहेगी. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. इस परीक्षा के लिए डॉ परवेज खान को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. बता दें कि मौलाना आजाद नैशनल उर्दू विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उर्दू एवं हिंदी माध्यम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें