पूजा और प्रतिमा विसर्जन संग वासंतिक नवरात्र संपन्न

गुरुवार को आवश्यक पूजा और आरती के बाद पूजा विसर्जन एवं प्रतिमा विसर्जन के साथ दस दिवसीय वासंतिक नवरात्र संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:52 PM

सीतामढ़ी. गुरुवार को आवश्यक पूजा और आरती के बाद पूजा विसर्जन एवं प्रतिमा विसर्जन के साथ दस दिवसीय वासंतिक नवरात्र संपन्न हो गया. जिले भर के पूजा पंडालों में दोपहर तक सभी प्रकार के पूजा और विसर्जन के बाद पूजा समितियों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर मां दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को रखकर विसर्जन जुलूस निकाला गया. युवाओं समेत सभी उम्र वर्ग के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं की टोली गाजे-बाजे के साथ नाचते-झूमते संबंधित विसर्जन घाट पहुंचे. वहां भक्तों ने मां दुर्गा समेत सभी देवी-देवताओं की स्तुति, आरती और वंदन करते हुए नवरात्र के दौरान पूजा पद्धति में हुई भूल-चूक के लिए क्षमा याचना की. इसके बाद नम आंखों से मां दुर्गा देवी समेत सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भावभीनी विदाई देते हुए जल में विसर्जित किया गया. इस दौरान मां दुर्गा के विभिन्न नामों के जयकारे से क्षेत्र गूंजायमान होता रहा. सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारी, जवान और स्थानीय चौकीदार मुस्तैद दिखे.

Next Article

Exit mobile version