15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ वासंतिक नवरात्र पूजा का समापन

प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में वासंतिक नवरात्र पूजा का समापन हो गया.

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में वासंतिक नवरात्र पूजा का समापन हो गया. इस दौरान पूजा समिति के सदस्य व श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे मां दुर्गा के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 13 स्थानों पर मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी थी. करीब चार बजे तक सभी स्थानों से गाजे- बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया. जयकारे साथ एक-एक कर हरिहरपुर, हरदिया, बलहा मकसूदन, आवापुर, रामपुर, केशोपुर पूरा, मानिकपुर गांव की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. विसर्जन के दौरान विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों के अलावा इंद्र कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, रंजीत कुमार बबलू, रणधीर चौधरी, राकेश कुमार झा, सीताराम मुखिया, चंदन कुमार, दीपक राज, नारायण ठाकुर, नप ईओ केशव गोयल, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ रामकुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अलावा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें