21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर दो शिफ्ट में हो रहा है वाहन चेकिंग

लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रखंड प्रशासन द्वारा गोपालपुर गांव के समीप एनएच 227 में लगाए गए चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान तेज कर दी गयी है.

सुरसंड. लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रखंड प्रशासन द्वारा गोपालपुर गांव के समीप एनएच 227 में लगाए गए चेकपोस्ट पर नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान तेज कर दी गयी है. सीओ सतीश कुमार व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दो शिफ्ट में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. दिन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुअनि इंद्रदेव प्रसाद जबकि रात्रि में पुअनि द्वय अचल अनुराग व राजेश कुमार साह, सअनि अरुण कुमार पूरी के संयुक्त नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. त्रुटिपूर्ण कागजात, बगैर हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग बाइक चालकों की जमकर खोज खबर लेने के साथ ही जुर्माना वसूल की जा रही है. खासकर रात्रि में आने जानेवाले भारतीय व नेपाली नंबर प्लेट की चार पहिया वाहनों की डिक्की व मालवाहक पिकअप की भी सघन जांच की जा रही है. बैरियर के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था की गयी है. अधिकारी द्वय ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनाव संपन्न होने तक नियमित रूप से प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान जारी रहेगी. हालांकि वहां प्रतिनियुक्त प्रशासन द्वारा अब तक नकद, आर्म्स, शराब या अन्य किसी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सामान जब्त नहीं की जा सकी है. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी, पुपरी के एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी व एसडीपीओ अतनु दत्ता अचानक उक्त चेकपोस्ट पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया था. साथ ही चेकपोस्ट पर 24 घंटे पुलिस को तैनात रहने व आने जानेवाले सभी वाहनों की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें