चावल व्यवसायी से लूट मामले में शातिर गिरफ्तार

गिरफ्तार अंकुश कुमार, कन्हौली थाना क्षेत्र के लरकवा गांव निवासी विनोद राय का पुत्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:23 PM

सीतामढ़ी. सोनबरसा व कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात कन्हौली थाना क्षेत्र के लरकवा गांव में छापेमारी कर 12 दिनों पूर्व हनुमान चौक (सोनबरसा) स्थित चावल दुकान में घुसकर पिस्टल के बल व्यवसायी से कैश लूट मामले में वांछित शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अंकुश कुमार, कन्हौली थाना क्षेत्र के लरकवा गांव निवासी विनोद राय का पुत्र है. तलाशी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त चोरी की प्लसर मोटरसाइकिल व 6500 नेपाली रुपये बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया गया है कि 23 सितंबर 2024 को तीन अज्ञात अपराधकर्मिंयो ने सोनबरसा के हनुमान चौक स्थित चावल व्यवसायी रामबाबू महतो के दुकान में घुसकर पिस्टल का भय दिखा कर गल्ला (बक्सा) लूट कर फरार हो गया था. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा दो लाख भारतीय और दो लाख नेपाली रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शुक्रवार रात सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर व जिला तकनीकी शाखा के सहयोग से लूट में प्रयोग किये गये 220 प्लसर मोटरसाइकिल तथा लाइनर का काम करने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा लूट के हिस्से का 6500 नेपाली रुपया बरामद किया गया. पकड़ाये अप्राथमिकी अभियुक्त अंकुश कुमार के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य सहयोगियों का नाम बताया गया है, जो भारत-नेपाल से संबंध रखते हैं और पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं. अपराधकर्मी अंकुश कन्हौली थाना से उत्पाद अधिनियम से संबंधित कांड में पूर्व में जेल जा चुका है. छापेमारी टीम में सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार, प्रपुअनि मुकेश कुमार, दीपक कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version