पुपरी में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को नगर के रजिस्ट्री ऑफिस के पास छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:01 PM

पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को नगर के रजिस्ट्री ऑफिस के पास छापेमारी कर आर्म्स के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी भोगेंद्र राय के पुत्र अविनाश कुमार के रुप में की गयी है. एसडीपीओ अतनु दत्ता ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल तथा मोबाइल बरामद किया गया है. बताया कि थाना के पुअनि रंजीत कुमार दिवा गश्ती में थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि एक अपराधी निबंधन कार्यालय के समीप पिस्टल के साथ है. सूचना सत्यापन हेतु वे गये तो मौके से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अविनाश एक कुख्यात अपराधी है. वह बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में एक महिला को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में वांछित है. वहीं, बाजपट्टी थाना के ही पूर्व में भी यह आर्म्स एक्ट में आरोपी रहा है. इस संबंध में थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, दारोगा शैलेश कुमार यादव भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version