कचोर के मुखिया मुन्ना मिश्र हत्याकांड में शातिर रौशन गिरफ्तार
रीगा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात रेवासी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान आर्म्स के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
सीतामढ़ी/रीगा. रीगा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात रेवासी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान आर्म्स के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रौशन कुमार पिता स्व वीर बहादुर राय, जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशा फरकपुर गांव का रहनेवाला है. बीते 20 नवंबर की रात रामनगरा के पास कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मिश्र की हत्या मामले में उसने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. तलाशी के क्रम में उसके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि रेवासी गांव में मिट्ठू सिंह के आम के बगीचा के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पैशन प्रो(रजिस्ट्रेशन अंकित नहीं) पर सवार उक्त युवक परसौनी की तरफ से आ रहा था. पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल समेत भागने का प्रयास किया, जिस क्रम में वह मोटरसाइकिल समेत गिर गया. पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में बताया कि उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है. वहीं, काफी सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह महिंदवारा थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुई लूट का भी अभियुक्त है. इसी कारण फरार है. उसने पिछले महीने सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र की हत्या में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष के प्रतिवेदन पर आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सपुअनि राकेश आनंद, गृहरक्षक जवान नागेंद्र कुमार राय शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है