बोखड़ा. सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करते एक युवक का वीडियो व फोटो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आयी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व फोटो थाना क्षेत्र के महिसौथा पंचायत के बठौल गांव के सीचेंदर राय उर्फ गोरक राय के पुत्र साधु यादव उर्फ अंकित कुमार की बताया गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नही करती है. जुलूस में हाथ में पिस्टल लहराने की वीडियो व फोटो वायरल होने के मामले में थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने अपने ही बयान पर उक्त युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है