10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास झा गिरोह का शार्प शूटर विजय झा गिरफ्तार

सपी मनोज कुमार तिवारी की स्पेशल टीम ने डुमरा थाने के सहयोग से उत्तर बिहार के टॉप गैंगस्टर में शामिल विकास झा उर्फ़ कालिया गिरोह के शार्प शूटर विजय झा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी की स्पेशल टीम ने डुमरा थाने के सहयोग से उत्तर बिहार के टॉप गैंगस्टर में शामिल विकास झा उर्फ़ कालिया गिरोह के शार्प शूटर विजय झा को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिले के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में विजय टॉप टेन में शामिल है. उसकी तलाश जिला पुलिस साढ़े तीन साल से कर रही थी. विजय जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव का निवासी है. पुलिस के अनुसार एसपी मनोज कुमार तिवारी को सूचना मिली थी कि विजय झा डुमरा थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया हुआ है. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने विजय को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े नंद किशोर की कर दी थी हत्या 30 जून 2021 को विजय झा अचानक सुर्खियों मेंं आया गया था. उस दिन विजय झा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बड़ी बाजार, डुमरा निवासी कातिब नंद किशोर राय की जिला मुख्यालय में गोली मार हत्या कर दी थी. सामाजिक व मृदुल स्वभाव के कारण नंद किशोर की हत्या से सनसनी फैल गयी थी. तत्कालीन थानाध्यक्ष जनमेजय राय ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य शूटर विजय झा फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन-रात खाक छान रही थी. विजय पर मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा व सीतामढ़ी जिले में हत्या व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. गौरतलब हो कि विजय झा कालिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है. कालिया पर उत्तर बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें