परसौनी (सीतामढ़ी). प्रखंड क्षेत्र की परसौनी मैलवार पंचायत अंतर्गत अंडहरा धुरवार वार्ड 16 स्थित सरकारी पोखर में पंचायत समिति कोटा से निर्मित छठ घाट निर्माण के छह माह बाद ही ध्वस्त हो जाने से नाराज अंडहरा के ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर हंगामा किया. ग्रामीण शनिवार को चैती छठ पर्व को लेकर घाट का साफ-सफाई करने पोखर पर गये थे. जानकारी मिलने पर गांव के समाजसेवी विमलेंदु मिश्रा ने लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया. हंगामा कर रहे अंडहरा धुरवार निवासी सुजीत कुमार मिश्रा, नीरज मंडल, नवीन मंडल, सुक्कन पासवान, रतन राउत, बचन राउत, कुंदन कुमार, सुमित कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों में आरोप लगाया कि करीब पांच छह माह पूर्व पंचायत समिति फंड से इस पोखर पर छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा था. उस दौरान भी संवेदक ने घटिया कार्य किये जाने पर ग्रामीणों ने रोक लगाते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करने की मांग की थी. ग्रामीणों ने इस मामले में योजना का वरीय पदाधिकारी से जांच कर योजना में अनियमितता करने वाले दोषियों पर कार्रवाई व पुनः छठ घाट का निर्माण कराने की मांग की.
छठ घाट निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी
नाराज अंडहरा के ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement