पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध- प्रदर्शन
प्रखंड क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में चापाकल सूखने के बाद पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध- प्रदर्शन किया.
पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में चापाकल सूखने के बाद पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध- प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएचईडी विभाग की व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश जताया गया. प्रदर्शन में शामिल बच्ची देवी, लखिंद्र सहनी, हिरण सहनी, प्रकाश सहनी, किशुनी सहनी, गजेंद्र सहनी, शिवजी साह, नागेंद्र सहनी, बजरंगी व श्रीनारायण सहनी समेत अन्य का कहना था कि वे लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. करीब पंद्रह दिनों से चापाकल पूरी तरह से सूखा पड़ा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. एक किलोमीटर दूरी तय कर मरहा नदी के नजदीक से मछली वाला हांडा, प्लास्टिक के बड़े गैलन एवं बड़ी बाल्टी में पानी भरकर घर काम चला रहे हैं. अधिकांश लोग गांव के शिव मंदिर के समीप से पानी लाते हैं. नल जल योजना पूरी तरह से ठप है. इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू यादव ने कहा कि मामले से बीडीओ को अवगत करा दिया गया है. वहीं, बीडीओ सुगंध सौरभ ने बताया कि शिकायत मिली है. इस समस्या के निदान को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है