ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

नल-जल योजना के माध्यम से जलापूर्ति नहीं होने के विरोध में प्रखंड क्षेत्र की बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत सोनार अशोगी टोला के

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:40 PM

रीगा. नल-जल योजना के माध्यम से जलापूर्ति नहीं होने के विरोध में प्रखंड क्षेत्र की बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत सोनार अशोगी टोला के समीप नल- जल टंकी के समीप रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि वार्ड नंबर चार में लगे नल-जल टंकी का मोटर विगत कई माह से खराब पड़ा है. इस भीषण गर्मी में स्थानीय लोगो के घर में नल से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके चलते वार्ड वासियों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. स्थानीय रामबाबू साह, सरपंच नरेश महतो, सेराज हुसैन, अफरोज हुसैन, रामनाथ महतो, रामचंद्र कुशवाहा, सुखारी राय, महेंद्र महतो, योगेंद्र महतो, जियालाल महतो, प्रमोद महतो, लालबाबू महतो, सीमा देवी, गंगा देवी, कोरेसा खातून व शकीला खातून समेत अन्य ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को अवगत कराया गया है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. खाना बनाने समेत अन्य कार्यों के लिए दूर से पानी लाना पड़ता है. इस भीषण गर्मी में पानी के अभाव में क्या स्थिति हो सकती है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version