पिपराही प्रखंड में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
प्रखंड क्षेत्र में भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा बुधवार को शिवहर लोक सभा क्षेत्र में आगामी 25 मई के मतदान के पूर्व मतदान
पिपराही: प्रखंड क्षेत्र में भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा बुधवार को शिवहर लोक सभा क्षेत्र में आगामी 25 मई के मतदान के पूर्व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य के लिए स्वीप कोषांग, शिवहर के सहयोग से पिपराही प्रखंड की अम्बा उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 5 ब्रहम स्थान पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी केंद्र सेविका, सहायिका के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर उपस्थित केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि शिवहर जिले में आगामी 25 मई को चुनाव है अतः आप सभी को अवश्य ही मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जन-जागरुकता रैली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं चित्रांश कला रंग मच, शिवहर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर सुरभि, अर्चना , महिला प्रवेक्षिका, समेकित बाल विकास परियोजना, रेखा देवी सेविका, मंजू देवी, जीविका दीदी, सुदर्शन झा, सहायक प्रचार अधिकारी, अर्जुन लाल हरिजन, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है