मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सक्षम उत्तर बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिला इकाई के द्वारा रविवार को उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष संजय कुमार के आवास बिलिया हाउस में जिलाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में संत सूरदास की जयंती सह दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
पुपरी. सक्षम उत्तर बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिला इकाई के द्वारा रविवार को उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष संजय कुमार के आवास बिलिया हाउस में जिलाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में संत सूरदास की जयंती सह दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रांत अध्यक्ष संजय कुमार, डाॅ मृत्युंजय कुमार, अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार मिश्र, हृषिकेश कुमार चौधरी व राखी ठाकुर समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को शुरू किया. इस दौरान राखी ठाकुर ने संगठन मंत्र, सक्षम का दृष्टिकोण व सक्षम की परिकल्पना का आख्यान कराया. अतिथियों ने बारी-बारी से संत सूरदास के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया. वहीं, मतदान के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया. वहीं, अध्यक्ष श्री कुमार ने एक दिव्यांग को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रोजगार देने की घोषणा की. बाद में मौजूद दिव्यांगों को पुष्प माला व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर ब्रज मोहन चौधरी उर्फ भूषण , हृषिकेश कुमार चौधरी, आशीष कुमार मुन्ना, चंदन कुमार ठाकुर, गौरव कुणाल, सत्यनारायण झा, आदित्य कुमार व मुकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है