दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.
डुमरा. लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में स्वीप कोषांग के तत्वाधान में लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को स्वीप व पीडब्ल्यूडी कोषांग के तत्वाधान में समाहरणालय परिसर से दिव्यांग मतदाताओं की ट्राई साइकिल रैली को डीएम रिची पांडे व डीडीसी मनन राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल तीन दर्जन से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान स्लोगन के नारे लगाए. उक्त ट्राई साइकिल रैली समाहरणालय से कुमार चौक होते हुए डुमरा हवाई फील्ड में जाकर समाप्त हुई. रैली में पीडब्ल्यूडी आइकॉन योगेंद्र कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त जागरूकता कार्यक्रम न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी समानांतर रूप से आयोजित किए जा रहे हैं. बताया कि आने वाले दिनों में लगातार बूथ लेवल पर हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर विजिट करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस अभियान को और गति दी जाएगी. कहा कि इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्रवार टीमों का गठन कर लिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग प्रखंड स्तरीय टीम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है