आज 58 केंद्रों पर मतदान करेंगे 27 पैक्सों के मतदाता
प्रखंड के कुल पचीस पैक्सों के मतदाता बुधवार को अध्यक्ष व प्रबंध समिति के विभिन्न कोटि के पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
रुन्नीसैदपुर. प्रखंड के कुल पचीस पैक्सों के मतदाता बुधवार को अध्यक्ष व प्रबंध समिति के विभिन्न कोटि के पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि इसके लिए कुल 58 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बताया कि प्रखंड के कुल तैंतीस पैक्सों में से सताईस पैक्सों में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी. इनमें बहिलवारा उर्फ गाढ़ा पैक्स व बलुआ पैक्स में अध्यक्ष सहित प्रबंध समिति के विभिन्न कोटि के पदों पर एक एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जाएगे. प्रखंड कार्यालय परिसर में होने वाले पैक्सों के चुनाव के तैयारी की समीक्षा मंगलवार को की गयी. मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ एसडीओ संजीव कुमार व सदर रामकृष्ण ने संयुक्त रूप से कहा कि मतदान हर हाल में सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर साढ़े चार बजे तक होगा. उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका होने पर वरीय अधिकारियों, कन्ट्रोल रूम व स्थानीय थाना को तत्काल सूचित करें. कहा कि हर हाल में मतदान निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण होगा. बोगस मतदान करने वाले मतदाता को बख्शा नहीं जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है