6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरसंड, पुपरी व नानपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के 26 व कार्यकारिणी सदस्य पद के 46 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया.

सुरसंड. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद के 26 व कार्यकारिणी सदस्य पद के 46 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. मरुकी, कुम्मा, राधाउर, पठनपुरा, बनौली, अमाना, विररख, बघाड़ी, श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी व दिवारी मतौना पैक्स में कुल 30 मतदान केंद्र बनाया गया था. उक्त सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला पुरुष मतदाता अपनी बारी के इंतजार में कतारबद्ध दिखे. कार्यालय सूत्रों ने 59.16 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि की है. शांतिपूर्ण मतदान को ले सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. कड़ी सुरक्षा में 30 नवंबर यानी शनिवार को प्रातः आठ बजे से टीपीसी भवन में मतगणना कार्य प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए 11 टेबल बनाया गया है. मतगणना कक्ष में प्रत्याशी व उनका एक एजेंट के अलावा अन्य किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं है.

पुपरी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुगंध सौरव ने बताया कि रामनगर बेदौल, हरिहरपुर व हरदिया पैक्स के लिये कुल 42 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिये प्रशासन के द्वारा कुल 10 बूथ बनाए गये थे. इन बूथों पर 12 पेट्रोलिंग पार्टी व 3 मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. कुल 5907 मतदाता में से 42 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक हुए मतदान के दौरान मतदाताओं का केंद्र पर आनाजाना लगा रहा. प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर निषेधाज्ञा लागू किया गया था. शनिवार को मतगणना होगी. मालूम कि कुल 5 पैक्स में गंगटी व गाढ़ा पैक्स के अध्यक्ष व सभी सदस्य पदों पर प्रत्याशियों के निर्विरोध होने के कारण बाकी बचे इन तीन पैक्स का चुनाव कराया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुगंध सौरभ, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार सिंह, दरोगा रंजीत कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थें.

नानपुर. प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का मतदान संपन्न हो गया. इस क्रम में प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में से गौरा व बहेरा जाहीदपुर को छोड़कर 15 पंचायतों में मतदान हुआ. बताया गया कि बिरार से पैक्स अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस प्रकार कुल 14 पंचायतों में मतदान हुआ, जिसमें रायपुर में 1004 में 659, गौरी में 1269 में 918, जानीपुर में 1294 में 740, ददरी में 982 में 643, डोरपुर में 694 में 518, नानपुर उत्तरी में 923 में 553, नानपुर दक्षिणी में 1396 में 1002, पंडौल बुजुर्ग में 628 में 413, बाथ असली में 520 में 389, भदियन में 1315 में 827, मझौर में 1651 में 1151, मोहनी में 485 में 315, कोइली में 1482 में 974, सिरसी में 1468 में 949 मतदाताओं ने मतदान किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पिंकी कुमारी ने बताया कि शनिवार को नया सभा कक्ष में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें