पैक्स चुनाव को सुबह सात बजे से होगा मतदान, तैयारियां पूरी
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पुपरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिन लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है. उन पर निगरानी रखी जाएगी. ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार से विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. मंगलवार को सुबह 7 से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. उन्होंने कहा कि विगत सभी चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से निष्पादित किए गए हैं. उम्मीद है कि वर्तमान चुनाव भी शांतिपूर्ण होगा. मतदाताओं से अपील किया कि समय पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड मुख्यालय पर मतगणना का कार्य कराया जाएगा. मतगणना केंद्र के पास किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी. मतगणना कक्ष में सिर्फ अभ्यर्थी अथवा उनके मतगणना एजेंट ही जाएंगे. मतगणना केंद्र और उसके बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे. मौके पर एसडीपीओ अतनु दत्ता, डीसीएलआर अनंत कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कृपाशंकर चौधरी, वाई विजेंद्र, एमओ अभिषेक कुमार, राहुल रंजन सिंह, सुरसंड अमन कुमार व श्रम पदाधिकारी वरुण कुमार समेत अन्य मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है