शिवहर लोस के लिए मतदान आज

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शिवहर में छठे चरण के तहत शनिवार को मतदान होगा. सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:36 PM

डुमरा. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शिवहर में छठे चरण के तहत शनिवार को मतदान होगा. सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में मतदान कर्मियों को संयुक्त रूप से संबोधित कर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देश व जिम्मेवारियों से अवगत कराया. उन्होंने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष तरीके से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया.

— विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर

23- रीगा 173848 154726 09

30- बेलसंड 149496 133249 01

— मतदान केंद्र व भवनों की संख्या

विधानसभा केंद्र भवन

रीगा 331 173

बेलसंड 283 164

— नियंत्रण कक्ष

शिवहर लोकसभा में शामिल रीगा व बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टेलीफोन नंबर जारी किया गया है.

विधानसभा दूरभाष

23- रीगा 06226-250316

30- बेलसंड 06226-250317

— अधिकारियों का संपर्क नंबर

डीएम- 9473191288

एसपी- 9431822983

बेलसंड एसडीओ – 9473191291

बेलसंड एसडीपीओ- 9431800084

सदर एसडीओ- 9473191290

सदर एसडीपीओ- 9431800086

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version