पुरनहिया में 7 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान आज
प्रखंड अंतर्गत तृतीय चरण के तहत शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
पुरनहिया : प्रखंड अंतर्गत तृतीय चरण के तहत शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी (सहयोग सहकारी) सह बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि 7 पैक्स अध्यक्ष को लेकर कुल 23 मतदान केंद्र बनाये गये है. इन मतदान केंद्रों पर कुल 14538 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
4 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 7 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 7 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से संध्या 4:30 बजे तक चलेगा. इसे लेकर मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ उन्हें अपने-अपने बुथों पर भेज दिया गया है. मतगणना 30 नवंबर शनिवार को ई किसान भवन में सुबह 8 बजे से होगा. पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी. मतदान केन्द्र पर अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा.जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है