शिवहर: लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले मतदान कर्मियों को गुरुवार को चुनाव सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. जिसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये डिस्पैच सेंटरों पर बुधवार को एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी सह सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार राय ने प्रशासनिक सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. साथ ही एडीएम ने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर मतदान दल को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 16 काउंटर बनाया गया. तथा मतदान कर्मियों को ड्यूटी में योगदान देने के लिए 7 काउंटर बनाया गया है.जो गुरुवार को सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री व वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा और शुक्रवार को सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन देकर चिन्हित मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जाएगा. हालांकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.जिसमें मोतिहारी जिले में तीन मधुबन, चिरैया व ढ़ाका विधानसभा है.जो मतदान सामग्री मोतिहारी जिले से उपलब्ध करायी जायेगी. जबकि सीतामढ़ी जिले में रीगा और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.जिसे चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री सीतामढ़ी जिला से उपलब्ध कराई जाएगी. तथा शिवहर जिले में (डेढ़) संपूर्ण शिवहर विधानसभा और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र का कुछ अंश भाग है.जो शिवहर विधानसभा क्षेत्र के 317 मतदान केंद्रों के लिए चुनाव सामग्री एवं ईवीएम मशीन मतदान कर्मियों को श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में बने डिस्पैच सेंटर से मिलेगी और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र का कुछ अंश भाग में 132 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री सीतामढ़ी जिला से मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है