सीतामढ़ी. पिछले तीन दिन से एक बार फिर पुर्वा हवा चलने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद पिछले तीन दिन से लगातार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री, शनिवार को 40 डिग्री और रविवार को करीब 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यानी प्रतिदिन दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं, भारत मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी किये गये एडवाइजरी के अनुसार, सोमवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट और होने की संभावना व्यक्त की गयी है, यानी आज जिले का अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान रुक-रुककर मध्यम गति से मुख्य रूप से पुर्वा हवा चलने का अनुमान है. आज लोकतंत्र का महापर्व यानी जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. सूबे के अन्य सीटों पर पिछले चार चरणों में हुए मतदान का प्रतिशत निराशाजनक रहा था. इसका कारण हीट वेव बताया गया था. पांचवें चरण के चुनाव में आज मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद जतायी गयी है यानी मतदाताओं को असहनीय गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में आज मतदान का प्रतिशत सामान्य रहने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है