मजकोठवा में डीएम-एसपी के पहुंचने पर 12:40 में शुरु हुआ मतदान
प्रखंड के खैरवा पंचायत के मजकोठवा बूथ संख्या 20 पर करीब पांच घंटे के बाद मतदान शुरू हुआ.
मेजरगंज. प्रखंड के खैरवा पंचायत के मजकोठवा बूथ संख्या 20 पर करीब पांच घंटे के बाद मतदान शुरू हुआ. ग्रामीणों में प्रशासन के विरूद्ध काफी क्षोभ था. बूथ संख्या 20 पर ग्रामीणों ने सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया. स्थानीय प्रशासन लोगों को समझाने बुझाने में जुटे रहे. पर ग्रामीण इंसाफ की मांग पर अडिग रहे. सूचना पर सदर एसडीपीओ टू राम कृष्णा गांव पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे रहे, तभी डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी बीडीओ चंदन कुमार, सीओ विनीता ने परिजन से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया. वहीं, एसपी व डीएम ने ग्रामीणों को न्याय देने की बात कही. एसपी ने मृतक की मां ममता देवी से अकेले मिलकर उनकी फरियाद सुनी और दोषी पर कठोर करवाई की बात कही. — क्या है मामला
विगत छह मई को गांव के ही अरविंद कुमार सिंह के पुत्र आर्यन कुमार की संदेहास्पद मौत हुई थी, जिसमें उसके परिजन द्वारा पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था कि पुलिस के पिटाई से ही आर्यन का मौत हुई. इस मामले में मेजरगंज थाना कांड संख्या 162/2024 दर्ज किया गया है. वहीं, इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव भी किया था जिसके आलोक में पुलिस द्वारा 190 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 161/2024 मामला दर्ज किया है. इसी मामले में स्थानीय ग्रामीण व परिजन उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर चुनाव का बहिष्कार किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है