1932 मतदान केन्द्रों पर 20 मई को होगा मतदान
सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवें चरण के तहत 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है.
डुमरा. सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवें चरण के तहत 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक व डीएम व एसपी के स्तर से लगातार सभी बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को कठिनाई न हो. बताया गया कि जिले में कुल 1932 मतदान केंद्र निर्धारित किये गए है. सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहेगा. जिसमे शेड, विधुत, पेयजल, शौचालय, रैम्प, उपस्कर व विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध रहेगा. बताया गया कि धुप की संभावना को देखते हुए वैसे मतदान केंद्रों पर अस्थायी शेड लगाया जायेगा, जहां शेड का आभाव है. जिले में ऐसे 473 मतदान केंद्र चिन्हित किये गए है. सभी केन्द्रो पर गर्भवती महिला, वृद्ध व दिव्यांग समेत विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं के लिए अलग क़तार की व्यवस्था रहेगी. आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कर्तव्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मी एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर व वीडियोग्राफर समेत अन्य वैसे मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रपत्र-12 में आवेदन करना है. ऐसे मतदाताओं को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. बताया गया है कि प्रथम प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मियों को प्रपत्र-12 उपलब्ध करा दिया गया है. इन्हे द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण स्थल एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल में फैसिलेशन सेंटर के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसीतरह 85 वर्ष से अधिक के मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं को भी उनके द्वारा प्रपत्र-12डी में आवेदन करने पर उनके निवास स्थान पर ही डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी जाएगी. –मतदान केंद्र व भवनों की संख्या विधानसभा केंद्र भवन बथनाहा 325 198 परिहार 331 163 सुरसंड 336 209 बाजपट्टी 336 203 सीतामढ़ी 306 155 रुन्नीसैदपुर 298 172 –क्या कहते है अधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं के लिए अलग क़तार की व्यवस्था रहेगी. पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. सभी मतदाता निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करे. रिची पांडेय, डीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है