डुमरा. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीतामढ़ी में पांचवे चरण के तहत सोमवार को मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने रविवार को सभी डिस्पैच सेंटरो में मतदान कर्मियों को संयुक्तरूप से संबोधित कर उन्हें चुनाव आयोग के निर्देश व जिम्मेवारियों से अवगत कराया. –निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित : डीएम
–मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : एसपी
वहीं एसपी ने सभी कर्मियों को कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस तत्पर है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है. बताते चले कि विधानसभा क्षेत्र बथनाहा के लिए महात्मा बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कमलदह, परिहार के लिए आचार्य ध्रुवासा कॉलेज ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन कमलदह, सुरसंड व बाजपट्टी के लिए श्री रघुनाथ प्रसाद नोमानी उच्च विद्यालय बाजपट्टी एवं सीतामढ़ी व रुन्नीसैदपुर के लिए एमपी हाई स्कूल डुमरा को डिस्पैच सेंटर बनाया गया था.–सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा
सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक अमनवीर सिंह ने डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सेंटर का भ्रमण कर मतदान कर्मियों को वितरित की जा रही ईवीएम, वीवीपैट व अन्य सामग्रियों के वितरण कार्य का जायजा लिया.–वोटर आई-कार्ड के बदले 12 वैकल्पिक दस्तावेज
मतदान स्थल पर मतदान करने से पूर्व पहचान सुनिश्चित कराना अनिवार्य है. इसके लिए उन्हें निर्वाचक फ़ोटो पहचान पत्र (इपिक) दिखाना होगा. वैसे मतदाता जिनके पास निर्वाचक फ़ोटो पहचान पत्र नहीं है तो इन दस्तावेजों के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित कर वोट दे सकते है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 12 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी किया है.• आधार कार्ड
• मनरेगा जॉब कार्ड • बैंक व डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड • ड्राइविंग लाइसेंस • पैन कार्ड • आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड • भारतीय पासपोर्ट • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज • फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र • सरकारी पहचान पत्र • यूडीआईडी कार्ड –सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र : एक नजर • कुल मतदाता- 1947996• महिला मतदाता- 919945
• पुरुष मतदाता- 1027976
• थर्ड जेंडर मतदाता- 75
• लिंगानुपात- 894
• दिव्यांग मतदाता- 19913
• सेवा मतदाता- 2032
• 85 वर्ष से अधिक के मतदाता- 8012
• कुल विधानसभा क्षेत्र- 06
• नामांकन दाखिल- 19
• नामांकन ख़ारिज- 04
• नामांकन वापसी- 01
• मैदान में कुल प्रत्याशी- 14
• कुल मतदान केंद्र- 1932
• चलंत मतदान केंद्र- 18
• कुल मतदान केंद्र भवन- 1100
• संवेदनशील मतदान केंद्र- 562
• लाइव टेलीकास्ट वाले मतदान केंद्र- 973
• माइक्रो प्रेक्षक- 300
• सेक्टर पदाधिकारी- 195
–विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा पुरुष महिला टीजी
बथनाहा 173046 156431 11 परिहार 177036 158913 24 सुरसंड 174778 156354 09 बाजपट्टी 180521 160868 06 सीतामढ़ी 166511 148346 18 रुन्नीसैदपुर 156084 139033 07 –मतदान केंद्र व भवनों की संख्या विधानसभा केंद्र भवनबथनाहा 325 198
परिहार 331 163
सुरसंड 336 209
बाजपट्टी 336 203
सीतामढ़ी 306 155
रुन्नीसैदपुर 298 172
–नियंत्रण कक्ष
• मतदान के दौरान समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. सभी विधानसभा क्षेत्रो के लिए अलग-अलग टेलीफ़ोन नंबर जारी किया गया है.
विधानसभा दूरभाष24- बथनाहा 06226-250316
25- परिहार 06226-250317
26- सुरसंड 06226-250318
27- बाजपट्टी 06226-250319
28- सीतामढ़ी 06226- 250320
29- रुन्नीसैदपुर 06226-250321
–अधिकारियों का संपर्क नंबर
डीएम- 9473191288
एसपी- 9431822983 डीडीसी- 9431818360 सदर एसडीओ- 9473191290 सदर एसडीपीओ- 9431800086 पुपरी एसडीओ- 9473191292 पुपरी एसडीपीओ- 9431800085 उप निर्वाचन अधिकारी- 8544429976 डीपीआरओ- 9931445146डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है